Application For Duplicate Marksheet In Hindi | डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र

डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र (Application For Duplicate Marksheet In Hindi): इस लेख में हम आप को डुप्लीकेट मार्कशीट (अंकतालिका) प्राप्त करने हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखे? इस बारे में बताने जा रहे हैं। इस लेख में बताये गए तरीके से आप भी लिख सकते हैं। इसमे सिर्फ आप को अपने अनुसार जानकारी को देना होगा।

Application For Duplicate Marksheet In Hindi
Application For Duplicate Marksheet In Hindi

Application For Duplicate Marksheet In Hindi | डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र

सेवा में,
श्रीमान सचिव महोदय,
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,
प्रीत विहार,
दिल्ली

विषय – डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र (Application For Duplicate Marksheet In Hindi)

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम विशाल कुमार सिंह है। मेरा विद्यालय का नाम सर्वोदय बाल विद्यालय है। मैंने 2023 में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (C.B.S.E) से दसवीं बोर्ड की परीक्षा पास की थी। मैंने परीक्षा केंद्र (अपना परीक्षा केंद्र का नाम लिखें) से उत्तीर्ण की थी। मेरी मार्कशीट (अंकतालिका) किसी कारणवश मुझसे खो गई है। मुझे अपनी मार्कशीट (अंकतालिका) की बहुत आवश्यकता है। ताकि मैं अपना दूसरा महत्वपूर्ण कार्य इसकी सहायता से कर सकूं। इसके अभाव में मेरे कार्य को पूरा होने में रुकावट आ गई है। मैं इस आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) संलग्न कर रहा हूँ।

अतः आपसे निवेदन है कि शीघ्र ही मुझे अंक डुप्लीकेट मार्कशीट (अंकतालिका की प्रतिलिपि) प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी
नाम – विशाल कुमार सिंह
पिता का नाम – अजय कुमार सिंह
रोल नंबर (बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड पर उपस्थित नंबर) – 123456
विद्यालय का नाम – सर्वोदय बाल विद्यालय
दिनांक – dd/mm/yyyyy

यें भी पढ़ें –

[ Application for duplicate marksheet in hindi pdf, Application for duplicate marksheet in hindi online,
Application for duplicate marksheet in hindi format, duplicate marksheet application in english, duplicate marksheet application class 10, duplicate marksheet download, duplicate marksheet prapt karne ke liye application, application for duplicate marksheet in hindi, मार्कशीट खो जाने पर एप्लीकेशन इन हिंदी, डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र, UP Board marksheet kho jane par kya kare, नाम से मार्कशीट कैसे निकाले, हाईस्कूल की मार्कशीट खो गई है क्या करें?, मार्कशीट खो जाने पर एप्लीकेशन इन English, 10 वीं कक्षा डुप्लीकेट मार्कशीट ऑनलाइन बोर्ड, 12 वीं कक्षा डुप्लीकेट मार्कशीट ऑनलाइन बोर्ड ].

Leave a Comment

close