Application For Sick Leave In Hindi | बीमार होने के कारण छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

Application for sick leave in Hindi (बीमार होने के कारण छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र): लगभग सभी लोग कभी-न-कभी बीमार हो जाते है, चाहे वो स्कूल/कॉलेज के विद्यार्थी हो, या फिर कर्मचारी। ऐसी अवस्था में बीमारी के कारण छुट्टी के लिए प्राथना पत्र (Application for sick leave in Hindi) लिखना पड़ता है।

Application for sick leave in Hindi
Application for sick leave in Hindi

बीमार होने के कारण छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र | Application for sick leave in Hindi

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय / महोदया,
सचदेवा कान्वेन्ट स्कूल,
लक्ष्मी नगर,
दिल्ली – 110092

दिनांक (dd/mm/yyyy)

विषय – बीमार होने के कारण छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र। (Application for sick leave in Hindi)

महोदय / महोदया,
सविनय निवेदन यह है कि मैं विशाल सिंह आपके विद्यालय में कक्षा आठमी “अ” का छात्र हूँ। मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ कि मुझे कल से बहुत तेज बुखार है। जिस कारण मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूँ। अतः आप से नम्र निवेदन है कि मुझे कम-से-कम 3 दिनों की अवकाश देने की कृपा करें।

अतः महोदय आपसे सविनय निवेदन है कि मुझे दिनांक (dd/mm/yyyy) से दिनांक (dd/mm/yyyy) तक अवकाश देने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका अत्यंत आभारी रहूँगा।
धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम – विशाल सिंह
रोल न. – 22
कक्षा – आठमी “अ”

यें भी पढ़ें –

आप हमें ट्विटरफेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं।

FAQ

सिक लीव की एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं?

Application for sick leave in Hindi

सविनय निवेदन यह है कि मैं विशाल सिंह आपके विद्यालय में कक्षा आठमी “अ” का छात्र हूँ। मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ कि मुझे कल से बहुत तेज बुखार है। जिस कारण मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूँ। अतः आप से नम्र निवेदन है कि मुझे कम-से-कम 3 दिनों की अवकाश देने की कृपा करें।

सिक लीव को हिंदी में क्या कहते हैं?

बीमारी के लिए अवकाश

Leave a Comment

close