Application For Urgent Piece Of Work At Home In Hindi

Application For Urgent Work At Home: जरूरी काम के लिए प्रार्थना पत्र

0
516

Application For Urgent Piece Of Work At Home In Hindi (आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र): इस लेख के माध्यम से विद्यालय/स्कूल से छुट्टी/अवकाश के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें, आवेदन लिखने का प्रारूप (फॉर्मेट) क्या है आदि लेख में बताया जा रहा है। इस लेख मे घर में किसी आवश्यक काम होने की वजह से छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र (Leave Application for urgent piece of work in hindi) की पूरी प्रक्रिया लेख में नीचे दी जा रही है।

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
लिटल एंजल पब्लिक स्कूल,
बेली रोड,
पटना
तिथि – dd/mm/yyyy

विषय – आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र (Leave Application for urgent piece of work in hindi)

महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अजय कुमार सिंह हैं। मैं आपके विद्यालय में कक्षा 10वीं ‘अ’ का छात्र हूँ। मेरा रोल न० 15 हैं। आप से नम्र निवेदन यह है कि मुझे कल घर पर अतिआवश्यक कार्य करना हैं। जिस कारण मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूँ।
अतः आपसे प्रार्थना है कि मुझे एक दिन का (dd/mm/yyyy) अवकाश प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम- अजय कुमार सिंह
कक्षा – 10वीं ‘अ’
रोल न० – 15

Application For Urgent Piece Of Work At Home In Hindi | आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

Application For Urgent Piece Of Work At Home In Hindi
Application For Urgent Piece Of Work At Home In Hindi

यें भी पढ़ें –

आप हमें ट्विटरफेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here