BARC Recruitment 2022 Apply Online: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में 10वीं पास के लिए 89 पदों पर भर्ती

0
541

BARC Recruitment 2022 Apply Online: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC), मुंबई ने स्टेनोग्राफर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए नवीनतम अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए Online भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC Recruitment 2022) पोर्टल के माध्यम से लिए जा रहे हैं। भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC Recruitment 2022 Apply Online) में 89 आवेदन मांगे गए हैं। इन 89 पदों के भर्ती पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2022 तक रहेगी।

BARC Recruitment 2022 Apply Online
BARC Recruitment 2022 Apply Online

आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICAL TELEGRAM चैनल को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय-समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।

Join Telegram GroupClick Here

BARC Recruitment 2022 Apply Online Details

Authority NameBARC
Post NameWork Assistant, Steno, Driver
Total vacancy89
Apply modeOnline
Job locationIndia
Application started on1 July 2022
Last date to apply31 July 2022
Websitehttps://recruit.barc.gov.in/barcrecruit/

BARC Recruitment Notification 2022 : भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर भर्ती 2022 के लिए पात्रता

इस पद के लिए प्राधिकरण की ओर से कुछ नियम तय किए गए हैं। जिसके अनुसार आप आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों के लिए इसका पालन करना अनिवार्य है। आवेदन के लिए आपकी पात्रता मानदंड निम्नानुसार निर्धारित किए गए हैं-

Age आयु

आवेदन करने के लिए आपकी उम्र तय की गई है। जिसके अनुसार आप आवेदन कर सकते हैं। यह आयु सभी पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है। आपकी आयु सीमा इस प्रकार है-

  • वर्क असिस्टेंट – 18 से 27 वर्ष
  • स्टेनो -18 से 27 वर्ष
  • ड्राइवर – 18 से 27 वर्ष
  • आयु में छूट- सरकारी नियमों के अनुसार।
  • विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Educational Qualification : शैक्षिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अगर आपकी शैक्षणिक योग्यता इसके अनुसार है तो ही आप आवेदन कर सकेंगे। आप इस संबंध में पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।

  • ड्राइवर (Driver) – 10वीं पास और वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।
  • कार्य सहायक (Work Assistant) – 10 वीं उत्तीर्ण।
  • स्टेनो (Steno) – न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास और स्टेनोग्राफ टाइपिंग में न्यूनतम 8 शब्द प्रति मिनट की स्पीड और अंग्रेजी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए।

BARC Recruitment 2022 Important Link

Official WebsiteClick Here
NotificationClick Here
Apply NowClick Here
Patliputranews HomepageClick Here
Join Telegram GroupClick Here
महत्वपूर्ण सूचना: कृपया किसी भी भर्ती में आवेदन करने से पहले हमेशा आधिकारिक अधिसूचना और विज्ञापन की जांच करें और पुष्टि करें।

BARC Recruitment 2022 Posts Details

कार्य सहायक- ए – 72 (Work Assistant-A)

  • अनारक्षित -20
  • अनुसूचित जाति -15
  • अनुसूचित जनजाति -12
  • अन्य पिछड़ा वर्ग -15
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग -3

ड्राइवर (Driver ) -11

अनारक्षित -4
अनुसूचित जाति -2,
अनुसूचित जनजाति -2
अन्य पिछड़ा वर्ग -2
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग -1


स्टेनोग्राफर ग्रेड- III (Stenographer Grade-III) – 6

  • अनारक्षित -3
  • अनुसूचित जाति -1
  • अन्य पिछड़ा वर्ग -1
  • अनुसूचित जनजाति -1

BARC Recruitment 2022 Salary

  • कार्य सहायक – 18,000/-
  • स्टेनो- 25,500/-
  • ड्राइवर – 19,000/-

BARC Recruitment 2022 Application Fee: BARC आवेदन शुल्क 2022

  • आवेदन शुल्क – 100 रुपये
  • एससी, एसटी, दिव्यांग व महिलाएं – कोई शुल्क नहीं।

BARC Recruitment 2022 Selection Process: BARC भर्ती 2022 के लिए चयन प्रक्रिया

  • स्टेनो – ऑनलाइन लिखित परीक्षा एवं स्किल टेस्ट
  • ड्राइवर – ऑनलाइन लिखित परीक्षा एवं ड्राइविंग स्किल टेस्ट
  • वर्क असिस्टेंट – प्रीलिम्स ऑनलाइन लिखित परीक्षा एवं एडवांस्ड लिखित परीक्षा

वर्क असिस्टेंट

  • लेवल 1 – प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Test)
  • लेवल 2 – अडनसड टेस्ट (Advanced Test)

स्टेनोग्राफर ग्रेड 3

  • लेवल 1 – ऑब्जेक्शन टेस्ट (Objection Test)
  • लेवल 2 – स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट (Stenography Skill Test)

ड्राइवर

  • लेवल 1 – ऑब्जेक्टिव टेस्ट (Objective Test)
  • लेवल 2 – ड्राइविंग टेस्ट

यें भी पढ़ें –

आप हमें ट्विटरफेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं।

BARC Recruitment 2022 – FAQs

BARC Recruitment 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

BARC Recruitment 2022 की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 है।

BARC Recruitment 2022 के माध्यम से कितनी रिक्तियों की घोषणा की गई है?

BARC Recruitment 2022 के माध्यम से कुल 89 रिक्तियों की घोषणा की गई है।

BARC Recruitment 2022 के लिए आवेदन करने का माध्यम कौन सा होगा?

BARC Recruitment 2022 मे आवेदन Online कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here