Joining Letter in Hindi | जॉइनिंग लेटर

इस लेख में How to Write Joining Letter in Hindi में आपके के लिए स्कूल में शिक्षक के पद पर नौकरी के लिए जॉइनिंग लेटर कैसे लिखें, जो कि इस प्रकार है-

Joining Letter in Hindi For Teacher | स्कूल शिक्षक नौकरी के लिए जॉइनिंग लेटर

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक,
स्कूल/कॉलेज का नाम –
पता –
दिनांक – dd/mm/yyyy

विषय – शिक्षक के पद पर कार्यभार ग्रहण करने सम्बन्ध में सूचना

प्रसंग: नियुक्ती पत्र संख्या न० …

महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा विजय कुमार सिंह हैं और मेरा नियुक्ती आपके विद्यालय/महाविद्यालय में शिक्षक के पद पर की गई है। मैं आज से यहाँ शिक्षक के रूप में शामिल हो रहा हूँ/रही हूँ।
अतः आपसे नम्र अनुरोध है कि मुझे अपना कार्यभार ग्रहण करने की आज्ञा प्रदान करें। आपका अति कृपा होगी।
धन्यवाद

नाम – विजय कुमार सिंह (प्रार्थी/प्रार्थनी का नाम)
हस्ताक्षर……
दिनांक……

Joining Letter in Hindi
Joining Letter in Hindi

यें भी पढ़ें –

आप हमें ट्विटरफेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं।

Leave a Comment

close