Kinetic Luna electric: 50 साल पहले (1972 में) लॉन्च हुई इस मोपेड ने 28 सालों तक भारतीय ग्राहकों के दिलों पर राज किया था.

सन 2000 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया था. अब यह बाजार में वापसी के लिए तैयार है.

इस बार यह इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च होगी. काइनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड (KEL) ने बताया है कि काइनेटिक लूना इलेक्ट्रिक के कुछ पार्ट्स का उत्पादन शुरू भी हो गया है. 

इसे काइनेटिक ई लूना (Kinetic e-Luna) नाम दिया जा सकता है, जिसे जल्द ही बाजार में लॉन्च किया जाना है.

कंपनी ने दावा किया है कि इलेक्ट्रिक लूना के मुख्य चेसिस, मुख्य स्टैंड, साइड स्टैंड और स्विंग आर्म समेत कई प्रमुख हिस्सो को डिवेलप किया जा चुका है.

इस इलेक्ट्रिक मोपेड का निर्माण महाराष्ट्र के अहमदनगर में किया जाएगा. कंपनी ने यह भी बताया कि प्रोडक्शन लाइन में शुरुआत में हर महीने 5,000 यूनिट्स तैयार करने की क्षमता होगी.

केईएल के मैनेजिंग डायरेक्टर अजिंक्य फिरोदिया का मानना है कि इलेक्ट्रिक लूना अपने पेट्रोल वर्जन की तरह ही शानदार प्रदर्शन करेगी.

फिलहाल KERL ने अपकमिंग ई-लूना (e-Luna) की बैटरी, रेंज, पावर, लॉन्च डेट आदि की कोई जानकारी साझा नहीं की है.

और भी मजेदार स्टोरीज देखे

Swipe Up